राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगी। शाम करीब 4 बजे के लगभग मक्सी रोड की और से उज्जैन जिले में प्रवेश करेगी यात्रा। इससे पहले राहुल गांधी मक्सी के पास लंच कर उज्जैन के रवाना होंगे। उज्जैन में पहुंचते ही राहुल सबसे महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे। उज्जैन के रोड शो वाले मार्ग पर कांग्रेस ने राहुल गांधी के स्वागत के लिए कई मंच बनाए है। वहीं, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

यात्रा मंगलवार की दोपहर करीब 4 बजे के आसपास मक्सी मार्ग से होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। महाकाल मंदिर में दर्शन के बाद राहुल गांधी महाकाल चौराहा से, गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवास गेट चौराहा तक रोड शो करेंगे। 3 किमी के रोड के बाद देवास गेट पर राहुल गांधी यात्रा का समापन सभा के रूप में होगा।

राहुल की यात्रा के लिए उज्जैन में रोड शो वाले रूट पर कई स्वागत मंच बनाए गए हैं। यात्रा का विश्राम इंगोरिया में होगा 6 मार्च को न्याय यात्रा बदनावर में होगी यहां भी राहुल गांधी रोड शो करेंगे। इसके बाद यात्रा गुजरात के लिए रवाना होगी। उज्जैन में कांग्रेस नेता कमलनाथ, दिग्गविजय सिंह,अरुण यादव,जीतू पटवारी सहित उमर सिंघार के भी मौजूद रहने की संभावना है। यात्रा मक्सी से होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। यहाँ पर देवास गेट पर एक आम सभा को सम्बोधित करने के बाद यात्रा का रात्रि विश्राम उज्जैन से 30 किमी दूर इंगोरिया में होगा।

राहुल गांधी सबसे पहले 2004 में उज्जैन आए थे। बीते 20 वर्ष में राहुल अब तक चार बार उज्जैन आ चुके। मंगलवार को वे पांचवी बार उज्जैन आ रहे है। राहुल गांधी अब तक तीन बार महाकाल मंदिर के दर्शन कर चुके है और इस बार वे चौथी बार बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचने वाले हैं। राहुल गांधी की उज्जैन यात्रा का चार बार एक जैसा संयोग बना है जिसमें दो बार 5 और दो बार 29 तारीख का योग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *