अष्ट भैरव में से एक सिंहपुरी स्थित श्री अताल पताल भैरव पर जनकल्याण की भावना से पंच कुण्डीय श्री भैरव महारुद्रयज्ञ यज्ञ किया जा रहा है आचार्य पंडित रुपम जोशी बंसी वाले गुरु ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंहपुरी स्थित श्री आताल पाताल भैरव अष्ट भैरव में से एक है जिनके मंदिर का बंसी वाले गुरु परिवार के यजमान पंडित राजेश ओझा व पंडित आशीष ओझा द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया है और आताल पाताल महाभैरव जी के मंदिर को अपने नवीन स्वरुप में अवस्थित होने पर भैरव अष्टमी पर अभिषेक पूजन कर 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक पंच कुंडी श्री भैरव महारुद्रयज्ञ किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन रामघाट से सिंहपुरी तक कलश यात्रा निकाली गई और अग्नि स्थापन शास्त्रीय पद्धति के द्वारा अरणी मंथन कर यज्ञ आरंभ किया गया आताल पाताल भैरव पर नित्य श्री भैरवनाथ का सहसरार्जुन अलग-अलग सामग्रियों के द्वारा किया जा रहा है यज्ञ दो चरणों मे प्रातः 8:00 से 12 :30तक व दोपहर 3:00 बजे से लेकर 6:30 बजे तक किया जा रहा है यज्ञ का समापन 1 दिसंबर को असंख्य रुद्राक्ष वितरण कर महा प्रसादी भोजन करा कर किया जाएगा ।