उज्जैन: थाना नानाखेड़ा क्षेत्र के डेंडिया गाँव में एक युवक की करीब एक दर्जन से अधिक लोगो ने मिलकर पिटाई कर दी । हथियारों से लेस युवकों ने एक होटल के बाहर परिसर में घेर कर युवक को मारने की कोशिश की लेकिन युवक बमुश्किल अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। पूरा मामला युवती को भगाने का है। जहां एक युवती घर के सामने रहने वाले युवक के साथ चली गयी थी। इस बात का विरोध करने युवती का भाई लड़के घर पंहुचा। यहां पर लड़के के परिवार वालो ने मिलकर लड़की के भाई की पिटाई कर दी। पूरा घटना क्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।