उज्जैन में BYJUS के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।जिसमें अभिभावक को आकाश इंस्टीट्यूट में तैयारी का बोलकर 60 हजार रुपए की ठगी कर दी। अब अभिभावक रुपए वापस करने की गुहार लगा रहे है तो कम्पनी वाले कम्पनी के घाटे में चले जाने की बात का कहकर राशि वापस लौटाने में आनाकानी कर रहे है।

उज्जैन बसंत विहार में रहने वाले पेशे से वकील भवतोष कुमार राय की बेटी परी राय को 2023 में ड्राप लेकर नीट की तैयारी कर रही थी। परीक्षा में पिछले वर्ष में सिलेक्शन न होने के कारण परी राय द्वारा इस वर्ष पुनः नीट की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी थी। भवतोष ने बताया कि BYJUS इंस्टीटयूट में मेरी पुत्री के द्वारा वर्ष 2024 में भी नीट की तैयारी के लिये एडमीशन लिया। उसके उक्त एडमीशन कार्यवाही के दौरान ऋषभ ताम्रकार मो.नं. 9522253029 इंदौर जिसका कार्यालय सी-21, विजनस पार्क इंदौर में होकर स्वयं ही सम्पर्क किया। सितम्बर 2023 में उक्त काउंसलर ऋषभ ताम्रकार एक सेल्स एक्जीक्यूटिव आशिष जैन मो.नं. 7771005612 कार्यालय सी-21, बिजनेस पार्क इंदौर को लेकर मेरे घर आये और BYJUS इंस्टीटयूट का होना बताकर इंस्टीटयूट के पाठ्यक्रम व उनके फीस स्ट्रक्चर की जानकारी दी और कहा कि उक्त इंस्टीटयूट में नया बैच शीघ्र प्रारंभ होने वाली है बैंच लगभग फूल हो गयी है उक्त नई बैच में आप अपनी पुत्री का प्रवेश करा सकते है।

उक्त कोर्स का प्रवेश सहित व्यय 60,000/- रूपये बताया था उनकी बातों में आकर मेरे द्वारा बजाज फायनेंस से दिनांक 23-09-2023 को 50,000 ऋण लेकर BYJUS के खाते में डाल दिये थे। शेष राशि के संबंध में आशीष जैन ने कहा कि शेष राशि 10,000 रूपये हिमांशु के खाते में शीघ्र ट्रांसफर कर देवे इस पर मेरे द्वारा शेष राशि 10 हजार रूपये मेरी पत्नी के खाते से इनके तीसरे साथी हिमांशु शर्मा कार्यालय सी-21, बिजनेस पार्क इंदौर के खाते में यूपीआई के माध्यम से दिनांक 26-09-2023 को 1000 रूपये व दिनांक 29-01-2023 को 9000 डाल दिए। सितम्बर 2023 से आज दिनांक तक कई बार मेल करने के बाद भी BYJUS और उक्त लोगो ने ना राशि वापस की ना ही बेटी का एडमिशन करवाया।

ऋषभ ने बताया कि हमने परी की फीस वापसी का मेल हेड ऑफिस में कर रखा है। लेकिन कम्पनी के बंद होने और अन्य कारणों से रिटर्न होने में देरी हो रही है। जल्द ही उनकी राशि वापस कर दी जायेगी। इधर परी के अभिभावकों ने जल्द ही FIR करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *