उज्जैन के प्रियदर्शनी चौराहे पर स्वर्गीय दुर्गादास सूर्यवंशी द्वार के नीचे भतवाल सांची पॉइंट के पास एक चाय की गुमटी में गुरुवार दोपहर 12:00 बजे के करीब अचानक आग लग गई। गैस सिलेंडर से आग की लपटें निकलती देख दुकान संचालक अपनी जान बचाकर भागा और आसपास अफरा तफरी मच गई।हालांकि कुछ लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके। तभी प्रियदर्शनी चौराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के सिक्योरिटी गार्ड अंकित भार्गव ने हिम्मत दिखाते हुए गुमटी का काउंटर खींच कर गैस सिलेंडर से जलती हुई नली को अलग किया ।जिसके बाद आग बुझ सकी।
आग बुझाने में सिक्योरिटी गार्ड की दो उंगलियां भी झुलस गई है। सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि उसने फायरमैन का डिप्लोमा किया हुआ है। बहरहाल इलाहाबाद बैंक के सिक्योरिटी गार्ड अंकित भार्गव की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई।