मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे उज्जैन आलोट सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के लिए प्रचार भी करेंगे।
सीएम डॉ मोहन यादव शाम करीब 6 बजे उज्जैन पहुंचेंगे।सबसे पहले महाकाल चौराहे से रोड शो में हिस्सा लेंगे इस दौरा उनके साथ सांसद और बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया बीजेपी के लिए मतदान करने की अपील करते चलेंगे.रोड शो महाकाल चौराहे से लेकर कंटाल चौराहे तक होगा। करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले रोड शो में नगरवासी सीएम का अभिवादन स्वीकार करते हुए स्वागत करेंगे। रोड शो खत्म होने के बाद सीएम रात उज्जैन में रहेंगे।