मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को उज्जैन दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह क्षिप्रा में डुबकी लगाई, तैराकी भी की। कहा, ‘कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी। उज्जैन में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के कारण पूरे साल नदी का जल मिल रहा है, मुझे इस बात का संतोष है। आज से 20 साल पहले यहां नवंबर दिसंबर के बाद पानी नहीं मिलता था।’
मीडिया के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बड़ा दुःख होता जब कुछ लोग क्षिप्रा के नाम पर राजनीति करते हैं। जबकि मां शिप्रा की अपनी एक अलग पवित्रता है।