मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में कहा, ‘राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं हैं। वे जबरदस्ती के नेता हैं। उन्होंने महुआ खाकर बता दिया है कि उनके क्या शौक हैं।’
दैनिक भास्कर के सवाल, ‘राहुल गांधी आदिवासी इलाकों में लगातार घूम रहे हैं?’ इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर उन्हें महुआ बीनना और खाना ही है तो हम उनका स्वागत करेंगे।’
उधर, CM के इस बयान पर भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘जितनी भर्त्सना की जाए कम है।’
पटवारी बोले- मुख्यमंत्री को आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, ‘शर्म आती है मुझे मुख्यमंत्री की मानसिकता पर, छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति की दरखास्त मिलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां से हमारा न तो विधायक है, न सांसद, हम क्यों काम करें। ऐसा मुख्यमंत्री मोदी जी ने मध्यप्रदेश को दिया है। वे विधायकों और जनता के नहीं, पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। अब उन्होंने आदिवासियों का अपमान कर दिया, जो महुआ से अपना जीवनयापन करते हैं। मोहन यादव को आदिवासियों से माफी मांगनी चाहिए।’