उज्जैन। सीएम राइज स्कूल यानी केजी से 12 वी कक्षा तक सर्वसुविधा युक्त विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई की सुविधा रहेगी। शनिवार को प्रदेश के सीएम राइज स्कूलों का एक साथ भूमि पूजन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल रूप से किया। जिले में जाल सेवा निकेतन और बडऩगर में वर्चुअल भूमिपूजन हुआ। इन विद्यालयों में सुविधा के साथ बच्चों को आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को शहर के जाल सेवा निकेतन विद्यालय में सीएम राइज स्कूल के नए भवन निर्माण का वर्चुअल भूमि पूजन किया। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन,नगर निगम सभापति कलावती यादव मौजूद थे। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज प्रायवेट स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में जो संसाधन हैं, उसी तरह शासकीय स्कूलों में भी बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा है। इससे छात्रों को अब और बेहतर शिक्षा मिलेगी। शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, भाषण, पुस्तकालय, नृत्य, संगीत आदि की प्रतियोगिताएं एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था सीएम राइज स्कूलों में होगी। मंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम के दौरान शहर के विकास एवं शहर के बढऩे के साथ-साथ शहर के आसपास भी सीएम राइज स्कूल खुलवाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया है। विधायक पारस जैन ने कहा कि सीएम राइज स्कूल राज्य सरकार की सबसे अच्छी योजना है। सरकार शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर ज्यादा जोर दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करने के लिये ठोस कदम उठाये गये हैं।

जिले में आठ स्कूल, वाहन सुविधा भी मिलेगी

जिले में आठ सीएम राइज स्कूल खुले है। इनमें जाल सेवा निकेतन फ्रीगंज, जीवाजीगंज हायर सेकेंडरी जीवाजीगंज और महाराजवाड़ा क्रमांक तीन दाउदखेड़ी है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में उत्कृष्ट विद्यालय तराना, बडऩगर, खाचरोद, घट्टिया और महिदपुर के ग्राम झारड़ा में है। इनमें 6 स्कूलों के लिए नए भवन बनेगें। इसकी लागत 30 से 40 करोड़ है। खास बात यह है कि सीएम राइज स्कूल के लिए बच्चों को 15 किलोमीटर के दायरे से स्कूल वाहनों से ही लाया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में अलग-अलग रूट से आने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर वाहनों का निर्धारण किया है। वाहन लेने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed