प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित उज्जैन दौरे को लेकर आज सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर ने महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण किया और समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 9 अक्टूबर को उज्जैन दौरा प्रस्तावित है। वे यहां महाकाल दर्शन कर महाकाल कोरिडोर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। आज सांसद अनिल फिरोजिया और कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों को साथ लेकर महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूरे कॉरिडोर का पैदल भ्रमण कर चल रहे कामों को देखा और समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि महाकाल कॉरिडोर के प्रथम चरण का काम 25 सितंबर के पहले हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।