झारड़ा थाना पर मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि झारड़ा इंदोख रोड़ पर स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास कुछ बदमाश हथियारो के साथ किसी वारदात करने की नियत से बैठे हैं, सूचना पर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक आकाश भूरिया, एस डी ओ पी आर के राय के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने हेतु थाना का फोर्स शासकीय वाहन व प्राइवेट वाहन से रवाना होकर जैसे ही पुलिस पहुची वहाँ पर पांच छः व्यक्ति हाथो में हथियार लेकर बैठे थे पुलिस ने घेराबंदी कर चार कंजरों को पकड़ा तथा दो कंजर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। पकड़े गए कंजरों से हथियार में टॉमी ,सरिया ,चाकू कट्टा,जिंदा कारतूस , देशी कट्टा, मिर्ची पाऊडर राजस्थान की शराब जैसी चीजें घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया। जिसमे अपराधियों से पूछताछ में पता यह भी लगा कि यह वाहन भी चोरी किया गया है जो सुसनेर से चुराया गया। इस कार्य मे योगदान थाना प्रभारी वीरेंद्र बंदेवार, सउनि राकेश मेढ़ा,सउनि सेवाराम डोडियार, सउनि सैय्यद फ़ुजैल अहमद, प्रधान आरक्षक सूरज यादव ,आरक्षक में समरथ पाटीदार ,मयंक राव,उपेंद्र शिखरवार ,राहुल वाठ,राजेन्द्रसिंह,सुनील,आरती,कपिल,सचिन,हिरदेश दांगी द्वारा घटना को होने से रोक दिया गया।