उज्जैन के नागझिर की बिंदल पोहा फैक्ट्री अग्निकांड में 3 महिला मजदूरों की मौत के मामले में नागझिरी थाना पुलिस ने राकेश बिंदल और उसके मैनेजर सागर यादव के खिलाफ 304 308 और 285 की धारा में केस दर्ज किया है मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है वही मुख्य आरोपी फैक्टरी संचालक राकेश बिंदल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है 2 दिन पहले संचालक की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो लाख की आर्थिक मदद के चेक वितरण किए थे।

18 सितंबर को उज्जैन के नागझिरी की बिंदल पोहा फैक्ट्री में आग लगने से 3 महिला मजदूर की मौत हो गई थी। 4 दिन बाद मंगलवार की शाम उज्जैन पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक राकेश बिंदाल और उसके मैनेजर सागर यादव के खिलाफ 304 308 और 285 की धारा में केस दर्ज किया है। उज्जैन के सीएसपी विनोद कुमार मीणा की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों के आधार पर यह प्रकरण दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि फैक्ट्री में करीब 3000 वर्ग फीट में टी शेड बनाया हुआ था जिसमें काम चल रहा था आग लगने के बाद महिलाएं एक ही रास्ता होने के कारण बाहर नहीं निकल पाई थी। इंडस्ट्रियल फूड सेफ्टी की रिपोर्ट और सीसीटीवी के फुटेज के अधार पर दोनो के खिलाफ कायामी की गई है। पुलिस की एफएसएल टीम भी जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अन्य और धाराएं भी बढ़ाई जा सकती है। आपको बता दें कि 2 दिन पूर्व ही फैक्ट्री संचालक ने दो लाख रूपए के चेक उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के माध्यम से मृतक परिवारों को वितरित किए थे। हालांकि चेक वितरण के बावजूद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने फैक्ट्री के मैनेजर सागर यादव को गिरफ्तार किया है वही अभी फैक्ट्र का मुख्य आरोपी राकेश बिंदल फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *