इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। इसी के साथ दिल्ली के 6 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें से छठे नंबर पर पहुंच गई। गुजरात को नुकसान हुआ और टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई।
ऑरेंज कैप अब भी RCB के विराट कोहली और पर्पल कैप RR के युजवेंद्र चहल के पास है। 17वें सीजन में आज मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से होगा। इसे जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच सकती है।
पॉइंट्स टेबल में दिल्ली को हुआ फायदा
बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को हराया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात 17.3 ओवर में 89 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दिल्ली ने 8.5 ओवर में 4 ही विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
- दिल्ली के अब 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स हो गए। बड़ी जीत से बेहतर रन रेट के कारण टीम पॉइंट्स टेबल में गुजरात को पीछे कर छठे नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले दिल्ली 9वें नंबर पर थी।
- गुजरात को बड़ी हार से नुकसान हुआ, टीम को 7 मैचों में चौथी हार मिली। 3 जीत से 6 पॉइंट्स लेकर टीम दिल्ली से नीचे 7वें नंबर पर पहुंच गई। इससे पहले टीम छठे नंबर पर थी।