प्रशासनिक सेवा चयन परीक्षाओं में चयन हेतु देश के अग्रणी शिक्षण संस्थान कौटिल्य एकेडमी की उज्जैन शाखा द्वारा आयोजित “करियर दिशा” सेमिनार में मुख्य अतिथि विक्रम विश्वविद्यालय कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक, मुख्य वक्ता के रूप मे माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले गिनीज़ बुक रिकॉर्ड होल्डर रत्नेश पांडेय विषय विशेषज्ञ कौटिल्य एकेडमी के प्रबंध निदेशक श्रीद्धांत जोशी सर व राष्ट्रीय समन्वयक सुनील तिवारी सर स्थानीय विक्रम कीर्ति मंदिर सभागार में उपस्थित रहे। शहर के विभिन्न विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों के छात्र इस अवसर के साक्षी बने और सैकड़ों की संख्या में पहुंचे। श्री रत्नेश पाण्डेय जी ने इस अवसर पर छात्रों को एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने की चुनौतियों और प्रशासनिक सेवा में चयन और तैयारियों को एकसाथ करते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया ।
विशेष तौर पर श्री श्रीद्धांत जोशी जी ने छात्रों को जीवन प्रबंधन से लेकर सफलता के मंत्र दिए और साथ ही वार्तालाप के माध्यम से प्रश्नों के जवाब भी दिए। राष्ट्रीय समन्वयक श्री सुनील तिवारी जी ने अद्भुत वाकशैली के साथ छात्रों की प्रत्येक जिज्ञासा का समाधान किया।
उज्जैन का शिक्षा प्रतिनिधित्व करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय कुल सचिव श्री प्रशांत पौराणिक जी ने छात्रों को प्रशासनिक सेवा में जाने और उसकी तैयारियों हेतु व्यक्तित्व के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर पर कौटिल्य एकेडमी उज्जैन द्वारा शहर के शिक्षाविदों का सम्मान भी किया गया जिनमे प्रमुख रहे श्री कल्याण शिवहरे,सुश्री कीर्ति सक्सेना, श्री संदीप पोरवाल, श्री अनिल वैष्णव, श्री राम शर्मा, डॉ.प्रदीप लाखरे,श्री नितिन जोशी, श्रीमती यामिनी शर्मा
उज्जैन शाखा प्रमुख श्री राहुल राज पाढ़ी द्वारा आभार प्रदर्शन और अतिथि स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे उज्जैन शाखा से ऋषिका पाढ़ी, अंकित बीजोरिया, चन्द्रकिशोर, अभिव्यक्ति बचानिया, रशांत माकोड़िया , कृष्णकांत राठौर, प्रभाकर सिंह , विकास पंडित ने अहम भूमिका निभाई एवं संचालन कौटिल्य एकेडमी उज्जैन से विनीत शुक्ला द्वारा किया गया।