जिले मैं आगमी समय मैं रवि की फसल बोई जाना है। जिसमे गेहूं चना प्रमुख फसल है,,इन फसलों के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। इसके चलते आगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में इफको के यूरिया खाद वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतार देखी जा रही है । बताया जा रहा है कि लंबी कतार में लगकर किसान यहां से यूरिया खाद क्रय कर रहे हैं। इसके लिए पुलिस बल की ड्यूटी भी लगाई जा रही है। कई किसान तो खाद का वितरण करने वाले अधिकारियों पर टोकन बांटने मैं लापरवाही का आरोप भी लगा रहे हैं।

इफको कंपनी के जिला प्रबंधक पवन परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सभी किसानों को सिस्टम के हिसाब से खाद वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को समय अधिक होने से कुछ किसान को खाद नहीं मिला था। लेकिन उन्हें टोकन वितरण कर दिया गया था। उसके आधार पर आज सभी किसानो को खाद्य वितरण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed