उज्जैन मैं शराब पिलाकर पाड़ों को लड़ाने का दौर शुरू हो गया है। ऐसी ही लड़ाई मैं एक पाडे का सिंग टूटा गया, वैसे तो पाडों की लड़ाई प्रतिबंधित है इसके बावजूद लगातार दो दिनों से पाड़े लड़ाए जा रहे हैं।हालांकि बरसों से चली आ रही इस रोमांचक परंपरा को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होती है। प्रतिवर्ष भाईदूज के अवसर पर पाड़ो की लड़ाई का आयोजन बरसों से होता आ रहा है । शहर में कई लोग हैं जो पूरे साल पाड़ों को घी पिला पिलाकर इस लड़ाई के लिए तैयार करते हैं । ख़ासकर यादव समाज के लोगों में इस लड़ाई के प्रति सबसे ज्यादा जुनून देखा जाता है। लंबे समय से चली आ रही इस परम्परा को देखने के लिए दर्शकों को भी इंतजार रहता है। गुरुवार को होटल इम्पीरियल के पीछे पाड़ों की लड़ाई के रोमांचक मुकाबले देखने को मिले । जिसमें एक पाड़े का तो सिंग भी टूट गया । यहाँ अपने दर्शकों को यह बता दें कि मैदान में उतारने के पूर्व पाड़ों को शराब पिलाई जाती है ,ताकि पाड़े और ज्यादा आक्रमक होकर लड़ें।