उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल का महाकाल मंदिर में आराम की मुद्रा वाला एक फोटो सामने आने के बाद इस पर राजनीति गरमा गई है। फोटो वायरल होते ही कांग्रेस नेता अरुण यादव और केके मिश्रा ने महापौर के शिवलिंग के पास बैठने की मुद्रा पर सवाल खड़े किए है। विवाद बढ़ता देख महापौर ने माफी भी मांग ली है।
हाल ही में बीजेपी के महापौर मुकेश टटवाल महाकाल मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने दर्शन के बाद पंडित जी से आशीर्वाद लेते हुए एक फोटो खिंचवाया। जिसमें महापौर गर्भगृह के अंदर शिवलिंग के पास जलाधारी पर हाथ रख कर बैठे हैं। इस मुद्रा को लेकर मेयर सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रहे हैं। कांग्रेस ने भी इस पर आपत्ति जताई है।