उज्जैन आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही डॉक्टर यशी सिंह की फिल्म चारा की शुक्रवार को कॉलेज में स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर कॉलेज में सभी ने यशी को बधाई दी। यशी की फिल्म चारा विएना इस्ताम्बुल सहित भारत में 25 से अधिक फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रही है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। जिसे देश भर के दर्शकों ने पसंद किया है।