उज्जैन के अथर्व होटल में मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन का 14वाँ अधिवेशन एवं कार्यशाला आयोजित की जा रही है।जिसमें पूरे प्रदेश से सैकड़ों सदस्य पहुंचे हैं। दो दिवसीय इस अधिवेशन में प्रथम दिवस 15 अक्टूबर को उज्जैन के गणमान्य जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल और उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन सम्मिलित हुए। दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया।
सेमिनार के बाद वार्षिक साधारण सभा हुई। अधिवेशन के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस शिंदे सम्मिलित होंगे एवं विशेष अतिथि के रुप में उज्जैन नगर निगम सभापति कलावती यादव भी उपस्थित रहेंगी। इस दिन कोल्ड चैन मैनेजमेंट, जीएसटी, गुड डिसटीब्यूशन प्रैक्टिसेज एवं अन्य विषयों पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा चर्चा कर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे। संस्था के मध्य प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धींग ने बताया कि संस्था के निर्वाचन भी इस अधिवेशन में संपन्न किए जा रहे हैं। निर्विरोध चुनाव के बाद संस्था में अध्यक्ष ,महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सहसचिव और पीआरओ की नियुक्तियां की जाएंगी। साथ ही केमिस्ट व्यवसाय पर ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनियों द्वारा किए जा रहे आर्थिक प्रहार को लेकर भी चिंतन मनन किया जाएगा।
संस्था के महासचिव राजीव सिंघल ने बताया कि पूरे देश में ऑनलाइन बिजनेस के माध्यम से नकली दवाइयों का व्यापार किया जा रहा है। जिन्हें शासन ने भी मान्यता नहीं दी है। इस दो दिवसीय अधिवेशन में ऑनलाइन पद्धति से व्यापार करने वाली फार्मेसी कंपनियों को भी चिन्हित कर संस्था द्वारा उनका विरोध किया जाएगा।