नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार आधी रात से 13 राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के कई ठिकानों पर छापेमारी की। टेरर फंडिंग केस में हो रही इस कार्रवाई में PFI से जुड़े 106 सदस्यों को अरेस्ट किया गया है। उज्जैन में भी एक युवक पर कार्रवाई की है।
बीती रात उज्जैन के विराट नगर में जामिल नामक युवक पर NIA ने कार्रवाई कर उसे पूछताछ के लिए उठाया है। कार्यवाही अल सुबह 4 बजे के करीब हुई है। जामिल के परिजन अकील शेख ने बताया की सुबह करीब 4 बजे 10 लोग विराट नगर जामिल के घर पहुंचे थे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया और उसे पूछताछ करने का कह कर अपने साथ ले गए। इस दौरान जामिल की पत्नी और उसका छोटा बच्चा घर पर मौजूद था। सुबह हमें सूचना मिली जब हम चिमनगंज और महाकाल थाने भी पहुंचे थे, जहां से उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।
पीएफआई में प्रदेश सचिव के पद पर काबिज था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जामिल पीएफआई में प्रदेश सचिव के पद पर था। अकील ने बताया कि जिसे पुलिस टीम लेकर गई है वहां उसका साला है। जामिल उज्जैन में चैनल कटिंग का काम करता है।