मोर पक्षी शिक्षण संस्थान द्वारा लगातार राष्ट्रीय पक्षी के लिए काम किया जा रहा है ग्राम मंगरोला में मोर पक्षी संरक्षण संस्थान बना हुआ है जहां पर हर साल मोरनिया अंडे देती है समिति के सदस्य द्वारा अंडे के आसपास दाने पानी की व्यवस्था की जाती है वही कांटे वाली झाड़ियों को श्रमदान के माध्यम से साफ किया जाता है जिससे मोर और मोरनी के पंख सुरक्षित रहे वहीं इस बार भी मोर शिक्षण संस्थान में मोर ओके छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं लगातार ग्राम मंगरोला में राष्ट्रीय पक्षी मोर की दादा बढ़ती जा रही है वही संस्था के सदस्य राम प्रसाद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के दूसरे सदस्य विरेंद्र सिंह पवार ने साल भर में संस्था क्या क्या कार्य करती है उसके बारे में जानकारी देते हुए कहा