लोक सभा चुनाव 2024 के लिए अपने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ से करेंगे. इसके लिए 11 फरवरी की तारीख तय कर दी गई है. मध्य प्रदेश बीजेपी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुट गई है.बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा झाबुआ पहुंचे और कार्यक्रम स्थल झाबुआ के समीप गोपालपुरा हवाई पट्टी एवं पास के मैदान का प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदेश सरकार के दो मंत्री नागरसिंह चौहान एवं निर्मला भूरिया भी मौजूद थीं. निरीक्षण पश्चात कार्यकर्ताओं की बैठक कर जनसभा को सफल बनाने को लेकर लक्ष्य तय किए.