Poco जल्द ही भारत में लैपटॉप स्पेस में एंट्री ले सकता है. टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, दो नए लैपटॉप बैटरीज (मॉडल नंबर- R15B02W, R14B02W) को इंडियन BIS सर्टिफिकेशन मिला है और ये पोको ब्रांड के अंदर मार्क्ड हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पोको के नए लैपटॉप्स भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं.

 

शाओमी से  अलग होकर इंडिपेडेंट ब्रांड पोको ने इस साल कई डिवाइसेज लॉन्च किए हैं. हालांकि, ये सारे डिवाइसेज स्मार्टफोन्स ही हैं. कंपनी ने Poco Pop Buds TWS ईयरबड्स का टीजर जारी किया था, हालांकि इसे अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि पोको अपने पोर्टफोलियो का विस्तार अगले साल की शुरुआत से करेगा.

आपको बता दें शाओमी भारत में लैपटॉप स्पेस में पहले से ही एंट्री ले चुका है. कंपनी ने इस साल जून में Mi Notebook 14 सीरीज को लॉन्च किया था. लैपटॉप्स को 41,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. फिलहाल ये साफ नहीं है कि पोको लैपटॉप्स शाओमी से पूरी तरह से अलग होंगे या फिर ये भी रिब्रांडेड डिवाइस होंगे.

Mi Notebook 14 के बेस 256GB वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 512GB मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है. इस लैपटॉप का सेपरेट वेरिएंट भी है जो Nvidia ग्राफिक्स के साथ आता है और इसकी कीमत 47,999 रुपये है. वहीं, Mi Notebook 14 Horizon Edition की कीमत i5 वर्जन के लिए 54,999 और i7 वर्जन के लिए 59,999 रुपये रखी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *