बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहां भगवान महाकाल के दर्शन कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी उनके साथ हैं। कपल ने एक वीडियो जारी कर उज्जैन आने की जानकारी दी। मंदिर के सूत्रों की मानें तो दोनों शाम को होने वाली संध्या आरती में शामिल होंगे।
आलिया और रणबीर शाम 6 बजे तक पहले इंदौर पहुंचेंगे, फिर एयरपोर्ट से कार से उज्जैन आएंगे। वे शाम 7 बजे तक उज्जैन पहुंच सकते हैं। आरती में शामिल होने के बाद दोनों इंदौर होते हुए वापस लौट जाएंगे। इसी साल 14 अप्रैल को दोनों ने शादी की थी। आलिया भट्ट फिलहाल प्रेग्नेंट हैं।
फिल्म के प्रमोशन में बिजी है आलिया-रणबीर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं। यह फिल्म तीन हिस्सों में बनी है। ‘ब्रह्मास्त्र’ का पहला पार्ट 9 सितंबर को रिलीज होगा। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया और नागार्जुन अक्किनेनी भी लीड रोल में हैं। फिल्म में रणबीर ने ‘शिवा’ और आलिया ने ‘ईशा’ का रोल प्ले किया है। अमिताभ बच्चन फिल्म में प्रोफेसर अरविंद चतुर्वेदी का किरदार निभा रहे हैं। वहीं नागार्जुन, हिस्ट्री का नॉलेज रखने वाले आर्कियोलॉजिस्ट अजय का रोल प्ले कर रहे हैं। मौनी के रोल का नाम है दामयंती।
ये सेलिब्रिटीज भी आ चुके उज्जैन…
सारा अली खान और अमृता सिंह
जनवरी 2022 में सारा अली खान, उनकी मां अमृता सिंह ने महाकाल के दर्शन किए थे। एक्ट्रेस यहां फिल्म लुका-छिपी-2 की शूटिंग के लिए आई थीं। सारा ने मां अमृता सिंह के साथ नंदी हॉल में बैठकर महाकाल के दर्शन किए थे। दर्शन के बाद वे महाकाल मंदिर में बने कुंड के किनारे भी कुछ देर बैठीं थी। उन्होंने मां के साथ ही महाकालेश्वर मंदिर कैंपस में स्थित सिद्धि विनायक गणेश, हनुमान और अन्य मंदिरों के दर्शन किए थे।
कंगना रनौत ने करवाया था भात पूजन
मई 2019 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उज्जैन आकर बाबा महाकाल के दर्शन किए थे। उन्होंने मंगलनाथ मंदिर में मंगल ग्रह की शांति के लिए भात पूजन भी करवाया था। पूजा के बाद कंगना उज्जैन से इंदौर के लिए चली गई थीं।
गोविंदा और पत्नी सुनीता भी आ चुके
2019 में फिल्म स्टार गोविंदा ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की थी। वे पत्नी सुनीता के साथ आए थे। गोविंदा ने प्राचीन काल भैरव मंदिर में भी दर्शन किए थे। पूजन के दौरान उन्होंने परंपरा अनुसार कालभैरव को मदिरा का भोग भी लगाया था। इससे पहले साल 2010 में भी गोविंदा ने उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन किए थे।
प्रीति जिंटा नहीं कर सकी थीं पूजा
एक्ट्रेस प्रीति जिंटा मई 2018 में उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। हालांकि, सलवार सूट में होने की वजह से वे गर्भगृह में जाकर महाकाल की पूजा-अर्चना नहीं कर सकी थीं। महाकाल के गर्भगृह में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश बंद होने के वक्त महिलाएं केवल साड़ी पहनकर ही अंदर जा सकती हैं।