बीती रात मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में चोरों ने गस्त की इस दौरान उन्होंने यहां दो दर्जन से अधिक दुकानों के ताले तोड़ कर कीमती सामान और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया । सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
चोरी की यह घटना बीती रात मक्सी रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी में हुई जहां चोरों ने धावा बोला। यहां स्थित कांप्लेक्स के पास करीब 50 दुकान है इनमें से 2 दर्जन से अधिक दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने अधिकांश दुकानों के शटर सब्बल से उचका कर और कई दुकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश दुकानों में से कीमती सामान और नगदी रकम चुरा ले गए। यही नहीं बदमाशों ने सबूत मिटाने के लिए यहां लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर तक तोड़ दी। आज सुबह जब व्यापारी सब्जी मंडी पहुंचे तब उन्हें चोरी का पता चला इसके बाद माधव नगर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस खोजी डॉग और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गई। यहां से बदमाश कितना सामान और नगदी रकम चुरा ले गए हैं अभी इस बात का पता नहीं लग सका है।