उज्जैन। कर्नाटक में गांधी जी की मूर्ति तोड़ने का विवाद अभी थमा भी नहीं था की माधव साइंस कॉलेज में हड़कंप मच गया। जब वहां परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी ने क्षति पहुंचाते हुए खंडित करने की सुचना मिली। गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने की खबर के बाद कॉलेज में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आकर हंगामा कर नारेबाजी शुरू कर दी । इधर पुलिस ने कालेज में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को कालेज के कमरे में ताला लगाकर अपनी निगरानी ले लिया है।

देवास रोड स्थित माधव साइंस कॉलेज में लगी महात्मा गांधी की मूर्ति को किसी शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया। और प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर मूर्ति पर लगा चश्मे को तोड़ दिया , इस बात की खबर लगते ही यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए और उन्होंने मूर्ति तोड़ने का आरोप बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर लगा कर दोषों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। इधर कॉलेज में हंगामा होते देख प्रभारी प्रिंसिपल ने घटना की जांच की बात कही है और उन्होंने कहा कि संभवत मूर्ति पर लगा चश्मा पर कई बार पक्षी आकर बैठ जाते हैं इस वजह से मूर्ति को नुकसान पहुंचा होगा। हंगामे की सुचना पर माधव नगर थाने के टीआई मनीष लोधा मोके पर पहुंचे और उन्होंने जांच करने के बाद वहां लगा डीवीआर को सुरक्षित रखकर उस कमरे में ताला लगवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *