गांधी जी की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम शहर में आयोजित किए जा रहे हैं इसी के चलते विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया व विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश पांडे द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के कर्मचारी व विद्यार्थी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभी लोगों ने यह प्रण लिया है कि शहर को नशे से मुक्त करवाएंगे इस दौरान प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।