उज्जैन के आगर रोड स्थित सामाजिक न्याय परिसर में वूलन मार्केट में दुकान लगाने वाले व्यापारियों ने अपने ही मार्केट अध्यक्ष के विरोध में जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई। 22 यात्रियों ने अध्यक्ष द्वारा पूरे मार्केट में अधिक क्षेत्रफल आवंटन का आवेदन दिया है।

दरअसल पिछले कई वर्षों से चरक भवन के सामने स्थित सामाजिक न्याय परिसर में शीतकालीन मौसम में लगभग 24 व्यापारियों द्वारा वूलन कपड़ों का मार्केट लगाया जाता है।जिसकी यथावत अनुमति कुछ वर्षों पहले नगर निगम द्वारा दी जाती थी, लेकिन वर्तमान में यह अनुमति कलेक्टर कार्यालय से दी जाती है। मंगलवार को वूलन मार्केट के लगभग 22 व्यापारी जनसुनवाई में अपने ही मार्केट के अध्यक्ष राम मोहन पांडे की शिकायत लेकर पहुंचे।व्यापारियों ने आरोप लगाया कि राम मोहन पांडे द्वारा मार्केट की फ्रंट की ओर से 80 बाय 90 फुट की भूमि के आवंटन के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। यदि यह आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है तो बाकी के व्यापारियों को दुकान लगाने के लिए स्थान नहीं मिल पाएगा।यदि वे आवंटित की गई दुकानों के पीछे अपनी दुकानें लगाते हैं तो ग्राहक को उनकी दुकानों तक पहुंच मार्ग उपलब्ध नहीं हो पाएगा,इस कारण वे व्यापार नहीं कर सकेंगे। उन्होंने अपने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे मार्केट का अधिक क्षेत्रफल अपने नाम आवंटित कर अध्यक्ष द्वारा अवैध उगाही भी की जा सकती है। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष अक्टूबर से जनवरी माह तक यह वूलन मार्केट संचालित किया जाता है। जिसमें व्यापारियों को समान रूप से जगह और सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *