शहर में इन दिनों गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है जिसके अंतर्गत श्री गणेश पंडालों में नित्य नए धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं उसी कड़ी में महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहा पर महाकाल वन की युवराज को असंख्य मोदकों का भोग लगाकर महा आरती की गई ऋषभ बाबू यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से महाकालेश्वर मंदिर इंटरनेशनल महाकाल वन के युवराज की स्थापना की जाती है उसी कड़ी में इस वर्ष भी महाकालेश्वर वन के युवराज की स्थापना की गई है और आज क्षेत्रीय निवासी व्यापारी व बाबू यादव मित्र मंडल महाकालेश्वर इंटरनेशनल चौराहे के सभी सदस्य की ओर से आज असंख्य मोदकों का भोग लगा कर महा आरती की गई है जिसमें काफी संख्या में भक्तगण संबंधित हुए हैं
वही आगर रोड स्थित राजेंद्र नगर में राजेंद्र नगर युवा समिति व सुमित सिंह तोमर मित्र मंडल द्वारा गणपति जी को छप्पन भोग लगाकर महा आरती की गई सुमित तोमर नु चैनल को जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से क्षेत्रीय रहवासीय के सहयोग से राजेंद्र नगर युवा समिति व सुमित तोमर मित्र मंडल द्वारा गणेश जी की स्थापना की जाती है जिसमें आज सभी के सहयोग से छप्पन भोग लगाकर महा आरती की गई