उज्जैन में 2 दिन पहले फिल्म ब्रह्मास्त्र के कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बाबा महाकाल के मंदिर दर्शन करने पहुंचने वाले थे। उनके आने से पहले ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा महाकाल मंदिर के प्रवेश द्वार पर हंगामा किया गया। इस दौरान पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि कार्यकर्ता ने सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा की वर्दी फाड़ी व चोंट पहुंचाई । वहीं घायल कार्यकर्ता का आरोप है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा था ऐसे में अचानक पुलिस अधिकारी ने चांटा मारा और पिटाई शुरू कर दी। घायल दिलीप लोहार का उपचार जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में चल रहा है। दिलीप का कहना है कि उसे अंदरूनी गंभीर चोटें आई हैं हालांकि अब स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।
बजरंग दल के सयोजक अंकित चोबे ने बताया की मारपीट की शुरुआत पुलिस ने की थी। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही होना चाहिए।