उज्जैन में 3 दिन पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ पुलिस द्वारा मारपीट की गई थी। मामले में पुलिस का कहना था कि बजरंग दल का कार्यकर्ता सीएसपी से अभद्रता कर रहा था। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आधा दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी बजरंग दल कार्यकर्ता की पिटाई कर रहे हैं । जिसकी वजह से कार्यकर्ता गंभीर घायल हुआ । जिसका उपचार जिला चिकित्सालय के आईसीयू में चल रहा है । दरअसल बजरंग दल के कार्यकर्ता 6 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे थे । वे यहां आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का विरोध कर रहे थे। रणबीर कपूर महाकाल मंदिर दर्शन करने आने वाले थे । हालांकि विरोध प्रदर्शन के कारण मंदिर नहीं आए परंतु पुलिस और बजरंग दल कार्यकर्ता के बीच विवाद हो गया। मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री सोहन विश्वकर्मा ने गुरुवार को तरणताल स्थित प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता लेकर आरोप लगाए और मांग की है कि घटना में पुलिस की गलती है । पुलिस ने बेवजह कार्यकर्ता को पीटा है। इसलिए दोषी पुलिसकर्मियों पर f.i.r. होना चाहिए। प्रांत मंत्री ने सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए कहा कि सीसीटीवी में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मियों की ही गलती है। यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मैं आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *