बड़े हुए बिजली बिलों के विरोध में आज कांग्रेसी सड़कों पर उतरे। उन्होंने वल्लभनगर जोन कार्यालय का घेराव कर जमकर नारेबाजी की ।
कांग्रेस द्वारा बढ़े हुए बिजली बिलों और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते आज फिर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता रैली के रूप में आगर रोड स्थित विद्युत मंडल के वल्लभनगर जोन पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया का कहना था कि विद्युत मंडल द्वारा गरीब लोगों को अनाप-शनाप राशि के बिल के बिल थमाये जा रहे हैं जिसका हम विरोध करते हैं। आपने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शहर में स्मार्ट मीटर लगाना बंद नहीं किए गए तो कांग्रेस द्वारा उज्जैन बंद का आह्वान किया जाएगा।
