उज्जैन के माधव नगर थाना क्षेत्र के शहीद पार्क पर ग्राम उन्डासा के बुजुर्ग सरपंच के साथ लूट की वारदात हो गयी। उनको चलती गाडी पर 2 बाइक सवार युवकों ने रोका और कहा की तुम एक्सीडेंट कर के आए हो मना किया तो गांजा बेचने का आरोप लगाया चेकिंग के नाम पर 6 हजार नकदी ओर गाडी की चाबी लूट ले गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की लेकिन अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है। आरोपी का पीछा करते सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।
दरअसल उज्जैन में रविवार को फ्रीगंज के व्यस्तम मार्केट में बुजुर्ग सरपंच के साथ दो आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम उन्डासा के सरपंच रमेश चंद्र शर्मा अपने सेठी नगर निवास से फ्रीगंज की तरफ अपनी मोपेड से पहुंचे और वापसी मे शहीद पार्क स्थति ढक्क्न वाले कुए के पास 1 बाइक पर सवार 2 लड़को ने उन्हे आवाज़ लगाकर रोका। सरपँच रमेश शर्मा ने गाडी रोकी तो आरोपियों ने उन्हे कहा कि पीछे आप गाडी को टककर मारकर भाग रहे हो। रमेश शर्मा ने कहा कि उनकी कोई टककर नही हुई। इस पर उन्होंने उन्हे कहा कि तुम नशीला पदार्थ बेचते हो अपनी जेब दिखाओ। घबराये सरपँच ने दोनो जेब मे से रुमाल और पैसे व कागजात निकाले। 1 युवक ने तुरंत उनसे पैसे छीन लिए जो लगभग 6 हजार के लगभग और गाडी की चाबी भी लूट ली और बाइक पर बैठकर टॉवर की तरफ भाग निकले। घटना की सूचना माधवनगर पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी। पुलिस ने ततकाल आसपास के cctv खगाले तो दो युवकों के सरपंच से रोककर बातचीत करते देखे जा रहे फ़ॉर तत्काल घटना को अंजाम देकर सरपँच की आँखों मे धूल धूल झोंक कर रफू चक्कर हो गए , पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए सबसे पहले पुलिस ने fir कर ली है जिसकी जांच आगे होगी और आरोपियों की तलाश की जाएगी।