दानीगेट-बिलोटीपुरा क्षेत्र में क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को जुआ की सूचना पर दबिश दी। मौके से सात लोग गिरफ्तार किए गए। क्राइम टीम के उपनिरीक्षक संजय यादव ने बताया कि सात लोगों को जुआ खेलते पकड़कर उनके पास से 19 हजार रुपए के लगभग की राशि जब्त की है। जुआरियों को कार्रवाई के बाद जीवाजीगंज पुलिस के हवाले किया गया।
दानीगेट क्षेत्र से 19 हजार रुपए जब्त किए
जीवाजीगंज पुलिस ने मुकेश सारवान, जुबेर पिता मोहम्मद इस्माइल निवासी गांधीनगर, जितेंद्र उर्फ जीतू अहिरवार निवासी साकेतनगर, सैफू पिता शकूर निवासी जूना सोमवारिया, रईस पिता काले खां निवासी आगर नाका, मनसुख पिता छोटेलाल निवासी जूना सोमवारिया, अनोखीलाल उर्फ गुड्डू पिता नाथूलाल निवासी जांसापुरा, अनिल पिता शिवलाल मीणा निवासी सार्थक नगर को गिरफ्तार किया है। इनमें सारवान नगर निगम का दरोगा बताया गया है जिसका उक्त मकान है, जहां जुआ खेला जा रहा था। बताते हैं कि उक्त मकान किराये से दे रखा था। जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।