देवास रोड पर नरवर थाना क्षेत्र के मताना गांवके समीप गुरुवारं को एक ट्रूक चालक ने स्कूटी से घर लौट् रही शिक्षिका को
जोरदार टक्कर मार दी। शिक्षिका ट्रक के पिछले पहिए में आ गई, इसे उसका सिर कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रूक लेकर भागने का प्रयास किया, तेज गति होने के कारण असंतुलित होकर ट्रक पलट गया,
गंभीर रूप से घांयल क्लिनर की उपचार के दौरान मौत होगई। पुलिस ने बताया कि आलोक इंटरनेशनल स्कूल की शिक्षिका आसना जर्बीन चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर नागझिरी गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे स्कूटी से घर लौट रही थी। मताना गांव के समीप बाबू जी पेट्रोल पंप के सामने पीछे से आ रहे खली से भरे ट्रक के चालक ने शिक्षिका को जोरदार टक्कर मारं दी। शिक्षिका टूक के पिछले पहिए में आ गई. और सिर कुलचने से मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के ब्राद ट्रक लेकर चालक तेज गति से निकल गया, हालांकि कुछ दूरी पर टर्न पर ट्रक पलट गया। इससे ट्रक में सवार क्लीनर राधेश्याम निवासी बोर मोहल्ला उन्हेल दब गया।
