उज्जैन के खजूरवाली मस्जिद पर नगर गणेश के गणेशोत्सव के दौरान हर बार तनाव की स्थिति बनती थी। दो साल पहले इस दौरान पत्थर भी चले थे। लेकिन इस बार थाना प्रभारी गगन बादल के प्रयासों से दोनो संप्रदाय के बीच सौहार्द दिखाई दिया। शुक्रवार को खजूरवाली मस्जिद मार्ग से निकले भगवान गणेश के विसर्जन चल समारोह का मुस्लिम समाजजन ने तोप से पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही कमेटी ने आयोजको का साफा बांधकर स्वागत भी किया। इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अली बहादुर, शहाबुद्दीन खालवाला सहित पदाधिकारियों
ने एडीएम संतोष टैगोर एएसपी डॉ. इंद्रजीत बाकरवाल, सीएसपी सुरभि मीना व जीवाजीगंज थाना प्रभारी गगन बादल सहित कई पुलिसकर्मियों को साफे बांधे। पुलिस ने कहा यह बड़े सौहार्द का उदाहरण है और ये आगे भी कायम रहे।