उज्जैन जीआरपी पुलिस को विभिन्न प्रकरणों में सफलता मिली है जिसमें सोने की रकम,लैपटॉप, मोबाइल आरोपियों से जप्त किए गए हैं,,,
एसआरपी निवेदिता गुप्ता रेल इन्दौर एवं अति.एसआरपीराकेश खाखा रेल इन्दौर व उप पुलिस अधीक्षक सन्तोष दमदोरिया रेल उज्जैन के निर्देशन मे थानाजीआऱपी उज्जैन ने आरोपी निखिल पिता दिलीप राठौर 20 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी देवास को गिरफ्तार कर कब्जे से 2 लैपटाँप,एक जोड सोने के झुमके एवं 03 मोबाईल बरामद किए…..
साथ ही अकुंश पिता अशोक मीणा 19 वर्ष निवासी जिला देवास एवं मुकेश पिता राकेश राठौर 29 वर्ष निवासी घोसला जिला उज्जैन को गिरफ्तार कर आरोपियो केकब्जे से 2 मोबाइल एवं धारा 41(1-4),102 में अलग अलग कम्पनियो के तीन मोबाईल बरामद किए,,
जीआरपी थाना प्रभारी एसआई आर.एस.महाजन ने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपियो से कुल मश्रुका 1,44,500 रू जप्त कर न्यायालय देवास में पेश किया था….