कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लोटस हॉस्पिटल के डायरेक्टरकर ओर समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप पंड्या सिटी केबल और अल्पाइन कॉलेज के डायरेक्टर समाजसेवी सत्यनारायण जायसवाल महेश मोयल ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी उषा दीदी एवं ब्रह्माकुमारी मंजू दीदी ब्रह्माकुमारी रूबी बहन मुख्य आशामिल हुए अतिथियों द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर की गई ब्रह्माकुमारी रूबी बहन प्रमुख वक्ता ने कहा कि दुआओ का चमत्कार दुआ मन और पवित्र संकल्पों से दिया जाता है साधु सन्यासी की दुआ ज्यादा असरदार होती है क्योंकि उनके संकल्प पवित्र शुद्ध होते हैं। कोई इतना भी अमीर नहीं की दुआओं के बिना काम चला ले। ईश्वर की दुआ है हमारे मात-पिता की दुआ है हमारा यह सुंदर जीवन, जीवन की दुआ है हमारा मन और मन की दुआ है सब का भला हो सब सुख पाए। ले लो अपने जीवन में दुआ न जाने कब बन जाएगी दवा दुआ दो दुआ लो। अपने लिए कुछ नहीं चाहिए औरों का भला हो जाने दो इसी भाव का नाम है निस्वार्थता का नाम ही दुवा है कुमारी गीतिका ने बहुत सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी डॉ प्रवीण पंड्या ने इस अदभुत कार्यक्रम के लिए ब्रह्मकुमारी आश्रम को धन्यवाद प्रेषित किया

ब्रह्माकुमारी वरिष्ठ राजयोगिनी शिक्षिका उषा दीदी ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि जिस प्रकार से हम अपने बैंक बैलेंस को देखते हैं कि कितना जमा और कितना कम हुआ है उसी प्रकार हम सभी को अपने दुआओं की खाते की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है मेरी दुआओं का खाता कितना है हमने अपने जीवन में दुआ कितनी अर्जित की है दुआ ऐसी चीज है जो मांगने से नहीं मिलती है दुआ के लिए हमें पात्र बनना पड़ता है। दुआ हमारे अंदर राजयोग के अभ्यास से आती है जितना परमात्मा से संबंध होता है उतना परमात्मा की दुआएं हम पर बरसती हैं इस अवसर पर समाजसेवी श्याम महेश्वरी डॉक्टर भगवती प्रसाद दुबे डॉक्टर योगेंद्र तिवारी सुभाष मेहता कैलाश शर्मा अमित दुबे लक्ष्मण सिंह प्रेस फोटोग्राफर श्रीमती संगीता पंड्या और भी गणमान्य मौजूद थे कार्यक्रम में मनोहरलाल माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया कुमारी मंजू दीदी ने सुचारू रूप से मंच संचालन किया अनेक उज्जैन वासी ज्ञान वर्षा प्रवचन माला से लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *