उज्जैन के जिला न्यायालय में मिडिया सेल प्रभारी मुकेश कुन्हारे ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया की जघन्य एवं सनसनीखेज हत्या के मामले में न्यायालय ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है | दरअसल घटना इस प्रकार है की जमीन विवाद के चलते 26 मई वर्ष 2016 को घनश्याम सिंह की तलवार से हत्या कर दी गई | हत्या के मामले मे थाना भाटपचलाना पुलिस ने उमराव , लाखन, मेहरबान, कालू, गोपाल और धर्मेन्द्र पर धारा 302 के तहत केस दर्ज किया | न्यायालय में केस चलने के बाद 6 आरोपियों को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है |