उज्जैन में थाना सेन्ट्रल कोतवाली पुलिस ने कंपनी के नाम से डूब्लिकेट माल बेचने वाली दुकान पर छापा मार कार्यवाही कर बड़ी मात्रा में नकली माल जप्त किया है | पुलिस ने यह कार्यवाही सेंट्रल कोतवाली रोड पर नरेंद्र टॉकीज के पास गुड्डू कलेक्शन में की | दरअसल नाईकी ओर अंडर आर्म कंपनी के प्रतिनिधियों ने थाना सेंटर कोतवाली में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी के नाम के कॉपीराइट प्रोडक्ट गुडडू कलेक्शन नामक शॉप द्वारा बेचे जा रहे हैं | पुलिस ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर दुकान पर छापामार कार्रवाई की | जिसमें 125 जोड़ जूते, 35जोड़ सिलीपर, 30 जोड़ ट्रैकसूट, टीशर्ट और लोअर जप्त किए जप्त किया गया | सभी माल नकली है वहीं पुलिस ने मामले में ट्रेडमार्क और कॉपीराइट एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है | सभी जप्त माल थाने में रखा गया है | पुलिस अब दुकान संचालक से पूछताछ करेगी |