श्राद्ध पक्ष में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भागवत सेवा समिति नागपुर के तत्वाधान में वारकरी संप्रदाय महाराष्ट्र द्वारा नागपुर के 75 वर्षीय कथावाचक भागवताचार्य श्री राम महाराज जोशी के श्री मुख से मराठी भाषा में पितृ मोक्ष हेतु 13 से 19 सितंबर तक सात दिवसीय संगीतमय पितृ भागवत कथा का आयोजन चार धाम मंदिर प्रवचन हाल में किया जा रहा है महाराष्ट्र से उज्जैन मे वारकरी संप्रदाय द्वारा कराई जा रही भागवत कथा का उद्देश्य कोरोना काल मे अकाल मृत्यु में मरे हुए व्यक्तियों एवं जिनकी उत्तर क्रिया नहीं हो सकी हो या इच्छा मन में रह गई हो उन सभी मृत आत्माओं की शांति एवम मुक्ति के लिए पितृ भागवत कथा का आयोजन बाबा महाकाल की नगरी में किया जा रहा है

 

नागपुर से महाराष्ट्र समाज के लगभग सो व्यक्ति का प्रतिनिधिमंडल इसे हेतु उज्जैन आया है चार धाम मंदिर के प्रवचन हाल में प्रतिदिन दोपहर 3:00 बजे से लेकर संध्या 7:00 तक भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा मे प्रतिदिन भगवान कृष्ण के विभिन्न स्वरूपों का वर्णन हो रहा है शुक्रवार को कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म का प्रसंग कथावाचकभागवतआचार्य श्री राम महाराज जोशी द्वारा सुनाया गया जिस पर सभी भाव विभोर होकर नाचने लगे इस अवसर पर श्याम शास्त्री पाठक डॉ श्री कपासे योगिता सुधीर मानकर विश्वनाथ निकस बाला साहेब गायकवाड विहंग खड़ेकार अभिजीत जोशी हरीचंद्र धर्मे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *