ज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में पोहा फैक्ट्री में अचानक लगी आग से तीन महिलाओं की मौत हो गई। तो वहीं एक महीला घायल हुई। आग में झुलसी महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिसका हाल जानने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे। रात्रि 11:00 बजे पहुंचे मंत्री यादव ने महिला के परिजनों के साथ ही डॉक्टरों से भी चर्चा की ।
वहीं मामले के जांच के आदेश दिए और घटना पर गहरा दुख जताया। यहां बता दे कि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जाने वाले थे परंतु इस दर्दनाक घटना के कारण दौरा रद्द कर उज्जैन लौट आए हैं। मंत्री यादव ने कहा कि इस बात के भी प्रबंध किए जाएंगे कि आगे से इस प्रकार की घटना घटित ना हो।