उज्जैन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर फ्रीगंज स्थित विज्याराजे शासकीय स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया। छात्राओं को पेट के कीड़े होने की जानकारी देकर शासन द्वारा उपलब्ध दवाइयों को भी छात्राओं में वितरण किया ।
जिला टीकाकरण अधिकारी के सी परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर शासन के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में पेट की बीमारी को लेकर छात्र छात्राओं को जानकारी है और उन्हें दवाइयां उपलब्ध भी कराई।