यह सड़क हादसा आज सुबह उज्जैन जिले के नागदा के समीप नागदा महिदपुर मार्ग पर रूपेटा फाटक के समीप हुआ जहां तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक घर में जा घुसी। दुर्घटना इतनी भयानक हुई की कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान पवन पोरवाल और अजहर नामक युवकों के रूप में हुई है जो कुम्हार मोहल्ला आलोट के रहने वाले बताए जाते हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार में फंसे दोनों युवकों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाये। पुलिस मामले की जांच कर रही है।