उज्जैन में मंगलवार को लोकायुक्त ने कार्यवाही करते हुए शासकीय आयुर्वेदिक कालेज के सहायक ग्रेड 3 अधिकारी को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। फरियादी से ससुर की मौत के बाद मिलने वाले 50 हजार अनुग्रह राशि के एवज में रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद फरियादी ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी और लोकायुक्त ने आरोपी को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया की उज्जैन के मंगल नाथ रोड स्थित शासकीय आयुर्वेदिक कालेज में वार्ड बॉय के पद पर पदस्थ रहे संतोष श्रीवास्तव की मौत 2019 में बीमारी के चलते हुई थी। जिसके बाद उनकी ग्रेज्युटी सहित अन्य राशि रुकी हुई थी। जिसके बाद परिवार वालो ने कोर्ट में केस लगाया तो कोर्ट ने आयुर्वेदिक कालेज को जल्द से जल्द राशि स्वीकृत कर मृतक की दोनों बेटियों को राशि देने का आदेश दिया। जिसके चलते करीब 6 माह से कालेज के चक्कर लगा रहे मृतक के जमाई जीवन श्रीवास्तव को मिलने वाली 50 हजार की अनुग्रह राशि जारी करने के लिए कालेज के सहायक ग्रेड 3 अधिकारी ब्रजेश धाकड़ ने 50 राशि के एवज में 5 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जिस पर आवेदक ने सोमवार को लोकायुक्त में शिकायत कर दी और मंगलवार को आरोपी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।