नागझिरी पुलिस फैक्ट्री मालिक के घर पहुंची तो पता चला कि बिंदल शुक्रवार से से घर नहीं लौटा है वही उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ आ रहा है। दरअसल उज्जैन के नागझिरी स्थित बिंदल प्रोसेसिंग पोहा फैक्ट्री में आग लगने के कारण तीन महिलाएं जिंदा जल गईं और एक गंभीर रूप से झुलसी थी। नागझिरी पुलिस ने मैनेजर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम किया है। नागझिरी थाने के सीएसपी विनोद कुमार मीणा पोहा फैक्ट्री अग्निकांड की जांच कर रहे उपनिरीक्षक लिबान कुजूर फैक्ट्री मालिक राकेश बिंदल निवासी महाश्वेता नगर के घर पुलिस टीम गई थी। लेकिन फैक्ट्री संचालक राकेश बिंदल घर पर नहीं मिले । जानकारी लगी है कि शुक्रवार से ही बिंदल ऑफिस से घर नहीं पहुंचे है। दो दिन बाद फैक्ट्री पर उज्जैन सीएसपी विनोद कुमार मीणा पहुंचे। फैक्ट्री में टीम ने जांच की तो यहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर नहीं मिलने पर मैनेजर सागर से पूछताछ की गई इस दौरान देखरेख करने आए राकेश अग्रवाल को भी पुलिस ने फटकार लगाई। फैक्ट्री के ऑफिस में ताला लगा होने के कारण पुलीस ने खिड़की खोलकर प्रवेश किया हालाकी पुलिस को यहां से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर नहीं मिला। नागझिरी थाना पुलिस ने ऑफिस में रखा सारा रिकॉर्ड जप्त किया है वही मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।