राजस्व कॉलोनी स्थित पी.एच.ई. कार्यालय में जल कार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी शिवेन्द्र
तिवारी की अध्यक्षता में पी.एचई. विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में तिवारी ने
निर्देश दिए की शहर मे पाईप लाईनों के लिकेजों को दुरूस्त करने के लिए महापौर मंशानुसार एक हेल्प लाईन नम्बर जारी किया जावे तथा तय समय सीमा में पाईप लाईन को दुरूस्त कर पानी की हो रही बर्बादी को रोका जावे। बैठक में एमआईसी सदस्य तिवारी ने कसल्टेंट कंपनी से लेकर टाटा कपनी और नगर निगम के अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाई तो जिम्मेदार बगले जाखने लगे, कोई भी ठीक तरीके से जवाब नहीं दे पाया।सब एक दूसरे पर लापरवाही का ठीकरा फोड़ते रहे।
पीएचई के कार्यपालन अभियंता राजीव शुक्ला ने टाटा कंपनी द्वारा अभी तक किए गए कामों की जानकारी दी साथ ही बताया की 18 करोड़ की पेनल्टी अभी तक लगाई गई है।