उज्जैन मैं आगामी अनंत चतुर्दशी पर नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा गणेश प्रतिमा को विसर्जित किए जाने हेतु निगम द्वारा 9 रथ तैयार किए जा रहे हैं जिसमें शहर के विसर्जन स्थल रामघाट हीरा मिल का कुंड, गऊघाट आदि स्थलों पर गणेश जी की प्रतिमा को संग्रहित कर कलियादेह पैलेस स्थल पर विसर्जित किया जाएगा। विसर्जन रथ में मेटिंग का बिछात कर रथ को झंडो बैनर आदि से सुसज्जित कर सजाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी को प्रातः 9:00 बजे महापौर मुकेश टटवाल द्वारा रथ का पूजन किया जाएगा। महापौर मुकेश टटवाल एवं एमआईसी सदस्य शिवेंद तिवारी ने कालियादेह पैलेस एवं हीरा मिल के कुंड का अवलोकन कर विसर्जन व्यवस्था के मार्ग को बेरीकटिंग, मार्ग में मुरम डालकर समतलीकरण, प्रचार प्रसार आदि के निर्देश प्रदान किए।