पुराने समय मे मनोरंजन के लिए जब टीवी मोबाइल नहीं हुआ करते थे उस समय गांव गांव नुक्कड़ नुक्कड़ पर ग्रामीण जन माच का आयोजन किया करते थे ओर इसी आयोजन को पुनः जीवित करने के लिए मारोठिया परिवार द्वारा राजा जी के नाम से मशहूर कस्तूर चंद मारोठिया की पुण्यतिथि के अवसर पर भजन संध्या ओर माच का आयोजन किया जिसमें पुराने माच कलाकारों का सम्मान मारोठिया परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया माच कार्यक्रम में हास्य व्यग्य ओर अनेकों व्यंग प्रस्तुत किए जाते थे और जब यह कार्यक्रम होते थे तो लोगो मे इन्हें देखने की बहुत उत्सुकता हुआ करती थी कार्यक्रम पश्चात स्नेह भोज का आयोजन भी किया गया