- गणेश उत्सव में अपने आशियाने का करें सपना पूरा |
- आज ही चले आइये आरके डेवलपर्स के भव्य आवास मेले में
गणेश उत्सव मैं अपने आशियाने का करें सपना पूरा तो आज ही चले आयए आरके डेवलपर्स के भव्य आवास मेले में ,जी हाँ अब अपने सपनों के घर की तलाश में अब आपको शहर में इधर-उधर भटकने की बिलकुल भी जरूरत नहीं हे क्योकि हर साल की तरह इस साल भी इस गणेश उत्सव पर आपका अपना कई सालो के विश्वास के साथ आरके डेवलपर्स शहरवासियों के लिए अपने घर के सपनों को पूरा करने का अवसर लेकर आया है जहा हामु खेड़ी बिजासन माता मंदिर मार्ग देवास रोड पर भव्य आवास मेला 31 अगस्त से 9 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है
यहाँ आर के डेवलपर्स के राकेश अग्रवाल ने बताया की आवास मेले में प्राइम लोकेशन पर मकान खरीदने के साथ ही आकर्षक उपहार जितने का अवसर इस बार ग्राहकों को मिलेगा साथ ही कॉलोनी में सभी प्लॉट एवं मकान पूर्व एवं पश्चिम मुखी , पी एच ई वोटर लाइन, सीमेंट चोडी सड़क, सुरक्षित परिसर ,सुंदर गार्डन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ,बच्चों के लिए प्ले जोन ,पानी की टंकी, संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा, सिक्योरिटी गार्ड ,बाउंड्री वॉल, मंदिर आदि सुविधा उपलब्ध है यहाँ पूर्ण कॉलोनी मात्र ₹11000 में अपना प्लॉट बुक करा सकते हैं 420 स्क्वेयर फीट से लेकर 2000 स्क्वेयर फीट के प्लॉट उपलब्ध है आवास मेले में प्लॉट मात्र ₹ 6 लाख 27 हजार 200 रूपए है एवं मकान 12 लाख 54000 हजार 400 रूपये शहरवासियों को उपलब्ध कराया जा रहा है कंफर्म बुकिंग होने पर लकी ड्रॉ कार बाइक स्कूटी एसी फ्रिज वाशिंग मशीन 32 इंच एलईडी मॉडलर किचन एवं रजिस्ट्री फ्री जैसे उपहार जीतने का सुनहरा अवसर इसके अलावा आवास मेले के दौरान के दौरान विजिट पर लकी ड्रॉ दो ग्राम सोने के सिक्के जीतने का सुनहरा अवसर सभी राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा फाइनेंस सुविधा उपलब्ध है आवास मेले में मुख्य आकर्षण गणेश पूजन एवं भोजन प्रसादी का लाभ अवश्य ले